Thursday 23 March 2017

किस करना कोई इनसे सीखे..

आपको फिल्म थ्री इडियट का वह सीन तो याद ही होगा, जिसमें चतुर रामलिंगन अपने प्रिंसिपल के लिए तारीफ के दो शब्द बोलता है। उस सीन के एक डायलॉग में चतुर अपने समय का सदुपयोग कैसे करें,ये प्रिसिपल से सीखने की सलाह देता है। अगर उस सीन के एक डायलॉग की तर्ज पर कोई आपसे पूछ कि आप लोगों को इमरान हाशमी से क्या सीखने की सलाह देंगे तो आपका जवाब संभवत: होगा — कोई किस करना इमरान हाशमी से सीखे।

जी बिलकुल, इमरान हाशमी ने देश की जनता को किस ​की किस्मों के बारे में बताया। इमरान ने फिल्मी दुनिया में उस दौर में कदम रखा जब देश 2003 विश्वकप के फाइनल में हार का गम मना रहा था। तभी इमरान ने लोगों को जीने की वजह बताई। क्रिकेट के दीवाने देश के लोगों की घोर निराशा को इमरान हाशमी ने आशा में बदलने का काम किया। उन्होंने बताया​ कि 22 गज की पिच से निकलकर सिनेमाहॉल के परदे की ओर नजर घूमाओ, सब फील गुड होगा। इस फील गुड से आपको शायद अटल बिहारी बाजपेयी की याद आ गई होगी। बहरहाल, ये भी जान लीजिए कि बाजपेयी जी के इंडिया शाइन के सपने को इमरान ने भी चमकाया। उन्होंने अपने टैलेंट से हर उम्र के मर्दों को खुश किया। वो अलग बात है कि वो सब छुप के उनके टैलेंट को देखते थे।  दरअसल, अपने 14 साल के फिल्मी कैरियर में किस को लेकर कई प्रयोग किए। 33 से अधिक फिल्में कर चुके इमरान को अपने टैलेंट के बारे में बखूबी पता है । इसी गंभीरता को देखते हुए उन्होंने किस आॅफ लाइफ नामक बायोपिक भी ला दी।  

उन्होंने किसी भी हीरोइन से कभी भेदभाव नहीं किया। मल्लिका सेहरावत से लेकर प्राची देसाई तक को उन्होंने अपने किसिंग टैलेंट का लोहा मनवाया। हालांकि बीच में अजहर, शंघाई जैसी फिल्मों में जब वह दिखे तब लगा कि वह पूरी फिल्म में गंभीर रहेंगे। लेकिन बीच—बीच में उन्होंने किसिंग सीन से प्रशंसकों को निराश नहीं किया।बहरहाल, आज इमरान का जन्मदिन है, उनके बारे में विभिन्न वेबसाइट पर कई तरह की जानकारी आप सभी को दी जाएगी। इसलिए मैं ज्ञान बखारने से बेहतर इमरान हाशमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना पसंद करूंगा ।


No comments:

Post a Comment

thanks