Tuesday 21 March 2017

करोड़पति नहीं, लखपति हैं यूपी के नए सीएम योगी

यूपी के नए आदित्य नाथ योगी के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा लेकिन आज हम उनके बारे में कुछ खास बात बताते हैं। आदित्यनाथ की पहचान फायरब्रांड नेता के रूप में रही है।  गोरखनाथ मंदिर के महंत वैद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसके बाद वे राजनीति में आए। साल 2014 में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे यहां के महंत यानी पीठाधीश्वर चुन लिए गए। योगी आदित्यनाथ भाजपा के सांसद होने के साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं।



कारों के हैं शौकीन
योगी आदित्‍यनाथ के बारे में बात करें तो शादीशदुा नहीं हैं। उनकी संपत्ति की बात करें तो उनके पास अपना घर और जमीन नहीं है। इसके बावजूद उन्हें कार रखने का शौक है। 2004 में योगी के पास एक क्वालिस, एक टाटा सफारी और एक मारुति एस्टीम कार थी। 2009 में उन्होंने अपनी कारें बदलीं। उन्होंने एस्टीम और क्वालिस को हटाकर अपने गैरेज में एक नई सफारी और एक  फोर्ड आइकॉन खरीदा।

72 लाख की संपत्ति
योगी आदित्‍यनाथ ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हलफनामे में 72 लाख की संपत्ति का एलान किया। इसमें 3 लाख की टाटा सफारी, 21 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 12 लाख की इनोवा शामिल थी। दिलचस्‍प बात यह है कि 20 साल के पॉलिटिकल करियर होने के बावजूद वे आजतक करोड़पतियों की कैटेगरी में
नहीं आए हैं।

हथियार के हैं शौकीन
योगी आदित्‍यनाथ को हथियार रखने का शौक है। 2004 में उनके पास महज 30 हजार रुपए के हथियार थे। 2009 में उन्होंने पुराने हटाकर 1 लाख 80 हजार की नई रिवॉल्वर और राइफल खरीदीं। 2004 में योगी के पास कुल 9 लाख 60 हजार की संपत्ति थी। तब उनके पास एक 10 हजार रुपए की रिवॉल्वर और 20 हजार रुपए
की राइफल थी।

45 हजार की गोल्ड ज्वैलरी
2004 में जहां उनके पास एक अंगूठी तक नहीं थी, वहीं 2014 में उनके पास 45 हजार की गोल्ड ज्वैलरी थी। योगी अष्ट धातु के कुंडल और सोने की चेन पहनना पसंद करते हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks